Customised Ads
संरक्षण परिवार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल

कानपुर नगर। शनिवार 08मार्च 2025 (सूत्र/ विशिष्ट संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष नवमी (होलाष्टक प्रारम्भ), बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रोहतगी म्यूजिक एंड आर्ट गैलरी में संरक्षण परिवार द्वारा अग्नि शमन विभाग के सशक्त योगदान की सराहना की गई जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी अरुण पाठक व विशिष्ट अतिथि CFO कानपुर नगर दीपक शर्मा के कर कमलों से अग्नि वीरों को सम्मानित किया गया।

सरस्वती मां के सम्मान में दीप प्रज्वलन आई एम रोहतगी व नरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। वंदना वर्मा व स्वाति पांडे द्वारा होली नृत्य प्रस्तुत किया गया।

संरक्षण प्रमुख अन्नू आर गोयल ने शहर की फिल्म निर्मात्री व समाज सेविका श्रीमती शिवा सिंह व इंस्पेक्टर इंदु यादव (यूपी विजिलेंस कानपुर नगर) स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण करके सम्मानित किया। संरक्षण परिवार से सम्मानित होने वाली महिलाओं में डॉक्टर वंदना तिवारी, श्रीमती ज्योति गुप्ता, श्रीमती मीना मेहरोत्रा, श्रीमती राधा रस्तोगी को मैडल देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन अनीता रस्तोगी द्वारा व अतिथियों का स्वागत ममता रस्तोगी एवं ज्योति गुप्ता द्वारा किया गया।

उपस्थित सदस्यों में वरिष्ठ सदस्य अरुणा गर्ग,मधु रस्तोगी ,सुधा शुक्ला ,स्मृति धनधनिया ,अंजू बंसल ,रीता राय, सरिता द्विवेदी, सारिका मेहरोत्रा ,निधि रस्तोगी, मनीषा शुक्ला ,नीतिका रस्तोगी, आदित्य बाजपेई, सुमित गुप्ता आदि ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में होली की शुभकामनाएं देते हुए नृत्य व हर्षोल्लास से समापन की घोषणा की गई। 

कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमापूर्ण बनाया इन सभी के लिए संरक्षण परिवार में धन्यवाद ज्ञापित किया। 


टिप्पणियाँ