Customised Ads
चिकित्सकों ने दवा भी वितरित की, कई विभागों के स्टॉल लगाए गए आरोग्यम स्वास्थ्य शिविर में

अजीतमल, औरैया। गुरुवार 06मार्च 2025 (सूत्र/दीपक अवस्थी) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष सप्तमी, बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। विकास खंड अजीतमल के न्याय पंचायत भीखेपुर के अंतर्गत सात ग्राम पंचायत भीखेपुर, जगदीशपुर रतनीपुर, शेखूपुर जैनपुर, बिलावा, पूठा, दलेलनगर ,सराय टढ़वा में निवास करने वाले ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए ब्लाक अजीतमल की ग्राम पंचायत भीखेपुर पशु चिकित्सालय के पास जुहीखा रोड भीखेपुर में वृहद आरोग्यम स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।

ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे ने कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ करते अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार साथ में एडीओ पंचायत सर्वेश दुबे ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में अजीतमल सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार, डॉक्टर मृत्युंजय, डॉक्टर प्रेमा यादव, डॉक्टर विशाल दुबे , मनोज मिश्रा आदि की टीम ने आसपास के एक दर्जन से अधिक गांव से आए खांसी, जुकाम, बुखार, खुजली और सर्दी आदि बीमारी से पीड़ित 913 मरीजों का पंजीकरण किया गया। जिसमें भारी संख्या में भीड़ उमड़ी, जिसमें चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर दवा वितरित की।गुरुवार को ब्लाक अजीतमल की ग्राम पंचायत भीखेपुर में आरोग्यम स्वास्थ्य शिविर मेला आयोजित किया गया। जिला अधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन पर प्रत्येक न्याय पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। 

इसने कृषि विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टा हार विभाष, विद्युत विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, आपूर्ति एवं विपडन विभाग आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।शिविर में जनरल मरीज 365 ,छय रोग के 99 कुष्ठ रोग के 07, परिवार नियोजन के 36 आदि विभाग की भी जानकारी दी गई। शिविर शाम चार बजे तक चलता रहा। इस दौरान एडीओ पंचायत सर्वेश दुबे, पंचायत सचिव सतीश चंद्र, रविंद्र सिंह और अतुल तोमर तथा ग्राम प्रधान ममता देवी भीखेपुर, सपना रानी जैनपुर शेखूपुर, संतोष कमारी जगदीशपुर रतनीपुर, शिवेंद्र कमार पूठा, यतीन्द्र कुमार सराय टड़वा, नूरुद्दीन दलेलनगर, पूजा देवी विलाबा , लव कुश तिवारी, नवनीत तिवारी,कमल राजपूत तथा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ