कानपुर नगर। गुरुवार 13मार्च 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी (होलाष्टक प्रारम्भ), बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। वर्ल्ड किडनी डे (13 मार्च) के अवसर पर कानपुर मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य किडनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था।
शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और निःशुल्क ओपीडी परामर्श, निःशुल्क दवाएं एवं विभिन्न जांचों का लाभ उठाया, जिनमें शामिल थे यूरोफ्लोमेट्री, HbA 1c. रैंडम ब्लड शुगर (RBS), यूरीन रूटीन /माइक्रोस्कोपी, सीरम क्रिएटिनिन टेस्ट। इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान करने वालों में डॉ. शुभेदु भादुरी यूरोलॉजिस्ट एवं रीनल ट्रांसप्लांट सर्जन, डॉ. सार्वभौम त्रिपाठी नेफ्रोलॉजिस्ट एवं रीनल ट्रांसप्लांट फिजीशियन, डॉ. एच. एस. चावला एमडी मेडिसिन, डायरेक्टर, केएमसी, डॉ. गौरव चावला गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट एवं डायरेक्टर, केएमसी, डॉ. सौरभ चावला आर्थोपेडिक सर्जन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, केएमसी आदि प्रमुख रहे।
इस अवसर पर डॉ. शुभेदु भादुरी ने किडनी रोगों की रोकथाम के लिए शीघ्र जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) और डायबिटीज जैसी सह-रुग्णता (को-मॉरबिडिटी) से ग्रस्त लोगों को नियमित रूप से अपनी जांच करवानी चाहिए, क्योंकि वे किडनी से जुड़ी समस्याओं के अधिक में होते हैं। जल्दी पहचान और सही समय पर इलाज से किडनी रोगों से बचाव किया जा सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि किडनी खराब होने के प्रमुख कारणों में से एक बिना डॉक्टर की सलाह के ली जाने वाली दवाएं और स्वयं निर्धारित (Self-Prescribed) डोज़ होती हैं। अधिक मात्रा में दर्द निवारक दवाओं (Painkillers) और अन्य दवाओं का अनियंत्रित सेवन किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। वहीं, डॉ. सार्वभौम त्रिपाठी ने बताया कि किन लोगों को किडनी रोगों का अधिक खतरा होता है। उन्होंने कहा कि डायबिटीज, हाई बीपी, हृदय रोग, पारिवारिक इतिहास (हेरिडिटरी), गर्भावस्था, चोट, किडनी स्टोन आदि के मामलों में किडनी रोगों का जोखिम अधिक रहता है। ऐसे लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
डॉ. एच. एस. चावला, डायरेक्टर, केएमसी, ने इस सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, "हमारा लक्ष्य समाज को सुलभ और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस पहल को मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया से हम बेहद खुश हैं। कानपुर मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहेगा ताकि समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।
addComments
एक टिप्पणी भेजें