कानपुर नगर। सोमवार 10मार्च 2025 (सूत्र) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष एकादशी (होलाष्टक प्रारम्भ), बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। आज १०० दिवसीय राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन कॉन्फ्रेंस हाल आईएमए परेड कानपुर में हुई।
आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कानपुर नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरि दत्त नेमी एवं डीटीओ कानपुर नगर डॉ सुबोध प्रकाश ने माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार की प्राथमिकता के अंतर्गत कानपुर नगर में १ जनवरी २०२५ से राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण के अंतर्गत क्षय उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उसके क्रियान्वयन आदि पर विस्तार से चर्चा हुई।
कार्यक्रम का संचालन आईएमए कानपुर के सचिव डॉ विकास मिश्रा ने किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरि दत्त नेमी एवं डीटीओ डॉ सुबोध प्रकाश ने इस 100 दिवसीय सघन टी बी अभियान के तहत चिकित्सकों को क्या क्या सावधानी रखनी है एवं कैसे इस राष्ट्रीय अभियान में अपना योगदान देगे एवं क्षयरोग के इस अभियान के उद्देश्य, जोखिम और लक्षण आदि पर विस्तार से बताया।
उद्देश्य - मिसिंग (छूटे मरीज जो न पव्लिक सेक्टर से इलाज ले रहे न ही प्राइवेट सेक्टर) को टूढकर निकालना उनकी जांच कराकर शीघ्र इलाज पर रखना जिससे वह शीघ्र स्वस्थ हो एवं दूसरों लोगो को बीमारी न फैलाये, मृत्यु दर कम की जा सकें।
उच्च जोखिम वाली जनसंख्या (वुलनरेबल पापुलेशन):-
- 60 वर्ष से अधिकम आयु
- 18.5 किग्रा/मी² से कम वी०एम. आई- वाली कुपोषित जनसंख्या
- मधुमेह रोगी
- धूम्रपान एवं नशा करने वाले
- इलाज प्राप्त कर रहे टी. वी. रोगियों के सम्पर्क वाले व्यक्ति
- इलाज पूरा कर चुके टी बी रोगी
- एच आई वी ग्रसित व्यक्ति
टी वी के लक्षण:-
- दो सप्ताह से खांसी
- बुखार आना
- सोने में दर्द
- गर्दन में गिल्टी
- भूख न लगना
- वजन कम होना
- रात में पसीना आना
- सांस लेने में परेशानी
- थकान
- मुँह से खून आना
साथ ही वे सभी संस्थान जहां पर एक्सरे जांच होती वहां पर ऐसे लक्षण वाले मरीजों की पूर्ण जानकारी उनका पता मोबाइल नं आदि लिया जाना चाहिए एवं उसे निश्चय पोर्टल में या स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को सूचित करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ ए के श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष, डॉ एम के सरावगी अध्यक्ष नर्सिंग होम एसोसिएशन, डॉ मधुकर कटियार, डॉ नीरजा कटियार, डॉ ए के गुप्ता, डॉ अंबिका प्रसाद, डॉ गुल शगुफ्ता, डॉ शिवकांत गुप्ता, डॉ अरविंद निगम आदि प्रमुख उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें