Customised Ads
जनपद में देशी शराब की 382 दुकानों पर कुल 6204 आवेदक

कानपुर नगर। गुरुवार 06मार्च 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष सप्तमी, बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। श्श्श आज कैलाश भवन सभागार, चन्द्र शेखर आजाद विश्वविद्यालय में माननीय प्रेक्षक अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव की उपस्थिति में तथा जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सकुशल ई-लाटरी द्वारा आवंटन सम्पन्न कराया गया। 

देशी शराब की 382 दुकानों पर कुल 6204 आवेदक, कम्पोजिट दुकान के 331 दुकानों पर 2789 आवेदक, मॉडल शॉप की 11 दुकानों पर 144 आवेदक तथा भांग की 46 दुकानों पर 175 आवेदक ई-लाटरी प्रकिया में सम्मिलित थे।आई०आई०टी०, कानपुर के द्वारा डेवलप की गयी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम पर ई-लाटरी निर्धारित समय स्लॉट 10:00-11:45 बजे के मध्य सिमुलेशन तथा रैण्डमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा सकुशल सम्पन्न किया गया।

देशी शराब की 382 दुकानें, कम्पोजिट शॉप की 330 दुकानें, मॉडल शॉप की 11 दुकानें तथा भांग की 45 दुकानों को सफल आवेदकों को आवंटित किया गया।

इसमें यह कहना महत्वपूर्ण होगा कि परिणाम के कम संख्या 313 पर देवहा कम्पोजिट शॉप (शॉप आई0डी0 39156) तथा कम संख्या 30 पर भांग दुकान दबौली (शॉप आई0डी0 60744) पर परिणाम में ब्लैंक या खाली प्रदर्शित है, जिससे यह समझा जाये कि इन दुकानों के आवेदकों को पूर्व के परिणामों में 02 दुकानें आवंटित हो गयी है। अतः यह दो दुकानें अव्यवस्थित है, जो कि अगले चरण की लाटरी में सम्मिलित की जायेंगी।

टिप्पणियाँ