Customised Ads
जनपद में आयुष्मान योजना अंतर्गत सूचीबद्ध कुल 228 चिकित्सालय में 77 चिकित्सालयों के 1010 सी0डी0 पी0 केस रिजेक्ट हुए

कानपुर नगर। सोमवार 03मार्च 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी, बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर।  जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत डी०जी०आर०सी० (जिला शिकायत निवारण समिति) की बैठक संपन्न हुई । जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की लाभकारी योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को बेहतर गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले यह सुरक्षित किया जाए। 

शासन की मंशानुसार पारदर्शिता पूर्वक जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार भ्रष्टाचार मुक्त कार्य हो, यदि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा भ्रष्टाचार किया जाता है तो उसकी शिकायत सीधे मुझसे करें।

समीक्षा के समय यह पाया कि जनपद कानपुर नगर में आयुष्मान योजना अंतर्गत सूचीबद्ध कुल 228 चिकित्सालय हैं, जिनमें 167 निजी चिकित्सालय तथा 61 राजकीय चिकित्सालय है। जिसके अंतर्गत 77 चिकित्सालयों के 1010 सी0डी0 पी0 केस रिजेक्ट हुए है जिनका भुगतान नहीं किया गया।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा स्वयं एक एक प्रकरणों की जांच करने के उपरांत ही समिति के सम्मुख प्रकरण प्रस्तुत किया जाए । निर्देशित करते हुए कि प्रभारी नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के 1010 सी०पी०डी० रिजेक्ट एक एक केसो की समीक्षा करते हुए सूची बनाई जाए कि किस नर्सिंग होम के कितने केस किस कारण से कब, कैसे रिजेक्ट हुए है।

जिलाधिकारी ने प्रभारी नोडल अधिकारी को यह भी सुनिश्चित करें कि पूर्व में आयोजित डी0जी0आर0सी की बैठक में रिजेक्ट केस कितने थे उसकी सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए, जिनके द्वारा आज ही लखनऊ उनके साचीज कार्यालय में जाकर एक एक केसो की समीक्षा स्वयं किए जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रेसिडेंट को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा भी रिजेक्ट केसों के संदर्भ में एक सूची तैयार कर प्रस्तुत की जाए।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत, नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ0 सरावगी समेत अन्य संबंधित नर्सिंग होम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ