कानपुर नगर। शनिवार 08मार्च 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष नवमी (होलाष्टक प्रारम्भ), बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। आज रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नॉर्थ एवं आईएमए कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 100 विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन नीरव निमिष (जिला गवर्नर 3110) और विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रमिला पांडेय (मेयर, कानपुर) रहीं। उन्होंने महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना की और उनके सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सम्मानित महिलाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रशासन, कला-संस्कृति, व्यवसाय, सामाजिक सेवा, मीडिया एवं आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़ी प्रेरणादायक हस्तियां शामिल थीं।
समारोह में PDG DC शुक्ला और DGE जसबीर भाटिया ने भी विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नॉर्थ एवं आईएमए कानपुर के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। IMA से कई वरिष्ठ डॉक्टरों ने भी इस आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
इस कार्यक्रम की सफलता में मनोज अग्रवाल, विष्णु डालमिया, मयंक, अभिषेक जखोदिया सिवांगी (रोटरैक्ट टीम हेड), ब्रजेश, आदित्य और सना की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन अनुज तिवारी और निकिता तिवारी ने किया। आर जे काजल ने अपनी शानदार प्रस्तुति से समां बांधी, वहीं लकी ड्रॉ और गुडी बैग्स ने कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया।इस आयोजन ने समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं की पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नॉर्थ एवं आईएमए कानपुर इस सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों और उपस्थित गणमान्यजनों का आभार व्यक्त करते हैं।
addComments
एक टिप्पणी भेजें