Customised Ads
जिलाधिकारी ने किया नाबार्ड ‌द्वारा बनाई गयी संभाव्यता युक्त ऋण योजना (पीएलपी) 2025-26 पुस्तक का विमोचन

कानपुर नगर। सोमवार 10मार्च 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष एकादशी (होलाष्टक प्रारम्भ), बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर।   जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने नाबार्ड द्वारा बनाई गयी संभाव्यता युक्त ऋण योजना (पीएलपी) 2025-26 का अनुमोदन एवं विमोचन सरसैया घाट स्थित सभागार में बैंकों की ज़िला सलाहकार समिति की बैठक में किया।

डीडीएम नाबार्ड ने बैठक में बताया कि रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशानुसार संभाव्यता युक्त ऋण योजना (पीएलपी) 2025-26 नाबार्ड द्वारा तैयार की जाती है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्राथमिक क्षेत्र की ऋण संभाव्यता नाबार्ड द्वारा कानपुर नगर जनपद के लिए रु16724 करोड़ अनुमानित की गयी है। जनपद में कृषि ऋण के लिए अनुमान रु2606 करोड़, एमएसएमई क्षेत्र के लिए रु13096 करोड़ तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्र के लिए ऋण अनुमान रु1022 करोड़ आंकलित की गयी है। सभी बैंकों से अनुरोध किया गया कि बैंक अपनी आगामी वित्तीय क्रेडिट योजना 2025-26 के लक्ष्य निर्धारित करने के लिए संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2025-26 से संदर्भ लें।

जिलाधिकारी ने अगले वित्तीय वर्ष में इस पीएलपी योजना को शत-प्रतिशत पूरा किया जाने हेतु बैंकों को निर्देशित किया। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी , एलडीओ-आरबीआई, डीडीएम-नाबार्ड, एलडीएम, जिला स्तरीय समस्त अधिकारीगण, सभी बैंकों के जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ