कानपुर नगर। बुधवार 12मार्च 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी (होलाष्टक प्रारम्भ), बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा आज प्रातः 10ः00 बजे से लोकभवन, लखनऊ में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी के वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सरसैया घाट नवीन सभागार में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मा० मंत्री, उच्च शिक्षा, विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री, कानपुर नगर, योगेन्द्र उपाध्याय की उपस्थिति में जनपद के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इन्हे मिला प्रतीकात्मक चेक मंत्री जी द्वारा जनपद के 10 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों, जिसमें सावित्री देवी, कोमल जायसवाल, आरती देवी, रीना गुप्ता, आकांक्षा जायसवाल, विद्या, जनक दुलारी, लक्ष्मी, रानू सविता तथा चम्पा देवी को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि होली के पर्व पर प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा गरीब जनता को मुफ्त में गैस सिलेण्डर के रूप में तोहफा दिया जा रहा हैं। होली पकवान का पर्व हैं, इसमें पकवान बनते हैं, और उसको बनाने के लिये सिलेण्डर में सब्सिडी दी जाती हैं और यह तो बिल्कुल मुफ्त दी जा रहीं हैं। अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करना हीं सुशासन है, यही उनका सूत्र हैं और यहीं हमारे नेता करते हैं, चाहे वह मा. प्रधानमंत्री हो या मा0 मुख्यमंत्री जी। उन्होने कहा कि आज जनपद कानपुर नगर में 1,90,356 उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेण्डर मिल रहा हैं, जिसमें 309 रूपये 86 पैसे की प्रतिपूर्ति केन्द्र सरकार की ओर से और 508 रूपये 14 पैसे की प्रतिपूर्ति उ0प्र0 सरकार की ओर से की जा रही हैं। अन्तिम छोर पर खड़े लोगों की कैसे चिन्ता की जाये, यह उसका जीता - जागता उदाहरण है।
कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, बिल्हौर विधायक मोहित सोनकर (राहुल बच्चा), पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष (उत्तर) दीपू पाण्डेय, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति व जिला पूर्ति अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें