Customised Ads
सीएसजेएमयू में 117093 स्टूडेंटस ने किताबें पढ़ने में दिखायी अपनी रुचि

कानपुर नगर। शुक्रवार 07मार्च 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष अष्टमी (होलाष्टक प्रारम्भ), बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर।  छत्रपति शाहू जी महाराज विवि और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में शुक्रवार को 117093 स्टूडेंटस ने किताबें पढ़ने में दिलचस्पी दिखायी। विवि स्थित हेलीपेड पर आयोजित उद्घाटन समारोह के साथ ही हर विभाग में स्टूडेंट्स ने अपनी हॉबी के मुताबिक किताबों के साथ समय बिताया। 

कुलाधिपति एवं माननीया राज्यपाल उत्तर प्रदेश की प्रेरणा एवं विवि के माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय, पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय कार्यक्रम का आयोज किया गया। यह कार्यक्रम आज दिन में 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विवि कैंपस परिसर एवं उससे सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामूहिक पठन संस्कृति को बढ़ावा देना एवं छात्रों के ज्ञान तथा रुचि को प्रोत्साहित करना था।कार्यक्रम में कुल 117093 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें विश्वविद्यालय कैंपस के 7395 एवं महाविद्यालयों के 106578 स्टूडेंट्स एवं गोद लिए गांवों के 3120 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। विवि के प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, वित्त नियंत्रक अशोक कुमार त्रिपाठी, प्रो आशीष श्रीवास्तव, डॉ श्वेता पांडेय, डॉ सरस कपूर, श्रीमती अंजली मौर्या, राकेश मिश्रा, अजय गौतम, ज्ञानेंद्र कुमार, समेत सभी विभाग के प्रभारी, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त, "दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत" अभियान के अंतर्गत भी व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें सीएसजेएम विश्वविद्यालय, कानपुर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों, गोद लिए गांवों से कुल 1,10,362 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कैंपस परिसर से 7720 महाविद्यालयों से 100732 एवं गोद लिए हुए गावों से 1910 छात्रों ने दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत के लिए शपथ ग्रहण की।

इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों के अध्ययन एवं पठन-पाठन की संस्कृति को मजबूती प्रदान की, बल्कि सामाजिक सुधार अभियानों में भी उनकी सहभागिता सुनिश्चित की। कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरण और कुलपति विनय कुमार पाठक के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में शिक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक प्रोत्साहित किया जा सके।

टिप्पणियाँ