कानपुर नगर। मंगलवार 11मार्च 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष द्वादशी (होलाष्टक प्रारम्भ), बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आज झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर सम्पार संख्या- 240ए दादानगर के पास समानान्तर दूसरे 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त निर्माण कार्य सेतु निगम, कानपुर नगर द्वारा कराया जा रहा है।
1. निरीक्षण के काल खंड में परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम, कानपुर नगर, अनूप कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, लो.नि.वि., कानपुर नगर समेत अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
2. परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम द्वारा अवगत कराया गया कि 5377 लाख की लागत से बनाए जा रहे 708.360 मीटर लंबे उक्त 02 लेन रेल उपरिगामी का निर्माण कार्य माह जून, 2023 को प्रारंभ हुआ था तथा परियोजना का कार्य माह जून, 2025 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है तथा निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति 86 प्रतिशत है।
3. निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि मेट्रो द्वारा 02 पिलर पाइलिंग कराया जाना शेष है, जिसके उपरांत ही उक्त परियोजना का कार्य पूर्ण किया जाना संभव होगा। इस संबंध में परियोजना निदेशक, उ0प्र0 मेट्रो रेल कारपोरेशन, कानपुर नगर को निर्देशित किया जाता है कि उक्त परियोजना में आपके स्तर से लंबित समस्त कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
4. परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम को निर्देशित किया जाता है कि परियोजना निदेशक, उ0प्र0 मेट्रो रेल कारपोरेशन से समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें, ताकि आम जन को आवागमन में परेशानी का सामना करना न पड़े।
addComments
एक टिप्पणी भेजें