कानपुर नगर। सोमवार 24फरवरी 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष एकादशी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी कानपुर शाखा के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक के समय जिलाधिकारी ने समिति केंद्र सदस्यों के सुझाव मांगे, जिससे इस सोसाइटी को आम जनमानस के हितों की पूर्ति के लिए बेहतर सजग किया जा सके।
बैठक के काल खंड में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम समिति का चुनाव कराया जाए। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त समिति का चुनाव 2024 में होना चाहिए था लेकिन बिना किसी बड़े कारण के चुनाव नहीं कराया गया, जोकि ठीक नहीं है।
जिलाधिकारी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी सरकारी स्कीम को धरातल पर लागू करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। जो डॉक्टर ओपीडी या अपने चेंबर में समय से नहीं बैठते हैं या जो सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस भी कर रहे हैं, इन सबकी सूचनाएं भी समय - समय पर मुझसे साझा की जाए ताकि उनपर जनहित में उचित कार्रवाई किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि समिति के द्वारा समय-समय पर जागरूकता कैंप लगाए जाए। समिति व उसके सदस्य डॉक्टर की जवाबदेही बढ़ाने में जनमानस का सहयोग कर उनके लिए हितकर बनें। संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाए व राहत कार्यों के साथ-साथ क्षेत्रीय गोष्ठियों का भी नियमित आयोजन करें। उन्होंने सदस्यों को पब्लिक से जुड़ने व उन्हें खुद से जोड़ने के लिए निर्देश दिए, कहा कि संस्था जनहित में सजग प्रहरी के रूप में कार्य करेंl
addComments
एक टिप्पणी भेजें