कानपुर नगर। शुक्रवार 28फरवरी 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष अमावस्या, बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। शासन की नीति के अनुसार सुबह 10 से 12 के बीच समस्त अधिकारी अपने- अपने कार्यालय में उपस्थित रह कर जनता की समस्याएं सुने और उनका समय से निराकरण कराए । यह बात विकास भवन के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों से कहीं। जिलाधिकारी द्वारा डीआरडीए कार्यालय, डीएसटीओ कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय और जिला कृषि अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के काल खंड में उन्हें कई कमियां मिली, जिनमें कर्मचारियों की अनुपस्थिति, खराब लाइटिंग, और शौचालयों की स्थिति अत्यंत खराब शामिल हैं।
निरीक्षण के समय उन्होंने विकास भवन के मुख्य द्वार पर समाज कल्याण एवं डूडा विभाग द्वारा स्थापित हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डूडा विभाग के एक कर्मचारी उपस्थित थे । समाज कल्याण के हेल्प डेस्क रजिस्टर में दिन भर में मात्र 5 लोगों के ही नाम दर्ज मिले, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उन्हें इस कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य भी दे दिए जाए।
तत्पश्चात उन्होंने डीआरडीए कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के दो द्वार में से एक द्वार बंद मिला, जिसमें काफी गंदगी थी, इस पर उन्होंने अधिशाषी अभियंता डीआरडीए पर नाराजगी व्यक्त की ।उन्होंने कार्यालय के रजिस्टर का अवलोकन किया तो उसमें संबंधित के हस्ताक्षर थे परन्तु उनमें नाम नहीं दर्ज थे, इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित के नाम की मोहर पदनाम लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा D S T O कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कार्यालय में लगी लाइट की गुणवत्ता खराब पाई गई । इस पर उन्होंने अच्छी गुणवत्ता की लाइट लगवाने के निर्देश दिए। उक्त कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आभा कुमारी अनुपस्थित मिली जबकि दो कर्मचारी जय प्रकाश यादव व प्रीति कुमारी सीo एलo पर थी।
तत्पश्चात उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर में दीप्ति प्रसूति अवकाश में रहीं।
जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि एक कर्मचारी सागर चौधरी जोकि आकस्मिक अवकाश पर थे लेकिन मानव संपदा पोर्टल पर छुट्टी दर्ज नहीं थी, जिसके संदर्भ में जिला कृषि अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने द्वितीय खण्ड के शौचालय की स्थिति को भी परखा l पाया गया कि दो शौचालय में से एक शौचालय में ताला बंद था तथा बेसिन की एक टोटी टूटी हुई थी जिसमें पानी भी नहीं आ रहा था । इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए l साथ ही, बिना नियमित प्रक्रिया का पालन किए बिना गायब रहे कमर्चारियों का आज का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें