इस मतदान में कुल 1577 मतदाताओं में 949 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। तीन बूथ 157 पर 222मत,158 पर 256 मत,159 पर 471 मत पत्र डाले गए। उप जिलाधिकारी हरिश्चंद्र , खंड विकास अधिकारी अतुल यादव, आर ओ राकेश कुमार, राजन एडीओ पंचायत सर्वेश दुबे और कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह मय पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मत पेटियां सील कर सुरक्षित ब्लॉक सभागार के स्ट्रांग रूम सुरक्षित रखी गई है।21 फरवरी 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।
अलीपुर ग्राम प्रधान के उपचुनाव में पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा में मतदान संपन्न
अजीतमल औरैया। बुधवार 19फरवरी 2025 (सूत्र/दीपक अवस्थी) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष सप्तमी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अलीपुर में ग्राम प्रधान के उपचुनाव सकुशल संपन्न हो गए हैं। पीठासीन अधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में उप चुनाव सकुशल संपन्न हुआ
addComments
एक टिप्पणी भेजें