Customised Ads
जीता, सत्यम ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

कानपुर नगर। मंगलवार 18फरवरी 2025 (सूत्र) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष षष्ठी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। पिछले सप्ताह २6वी. ए.के. मेमोरियल नेशनल टेबिल टेनिस प्रतियोगिता 15-16 फरवरी 2025 तक गाजियाबाद के ए.के. गर्ग इंजीनिपरिग कालेज में आयोजित हुई।

कानपुर के सत्यम गिरि गुप्ता ने एकल पुरुष वर्ग में सिल्वर मेडल और, पुरुष टीम में ब्रान्ज मेडल जीत कर कानपुर शहर का मान बढ़ाया है। फाइनल मुकाबले में गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा से कड़े मुकाबले में 14-12, 14-12, एवं 16-14 से हारकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पुरुष टीम वर्ग में दिल्ली की टीम से सेमीफाइनल में हार कर ब्रान्ज मेडल जीता। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि आय कर कमिश्नर, ए के अग्रवाल जी दिल्ली ने आए खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया।

सत्यम की सफलता पर उ०प्र० टेबिल टेनिस अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव पाठक, अर्त्तराष्ट्रीय अंपायर संजय टंडन, भूतपूर्व राष्ट्रीय तैराक रीनिका गुप्ता (मा), बड़ी बहन जलपरी काव्या गुप्ता (लिम्का बुक रिकॉर्ड धारी, राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार विजेता व यशभारती से सम्मानित) कोच सत्यम मिश्रा, सुनीलसिंह, मामा अभिन्न श्याम गुप्ता ओलंपियनएवं एवं अर्जुन अवॉर्डी एवं T. S.H.के हेड पी० के० श्रीवास्तव ने आर्शीवाद दिया।

टिप्पणियाँ