Customised Ads
ग्राम पंचायत में विकास कार्य अधूरे, पैसे निकले शत प्रतिशत

अजीतमल, औरैया। गुरुवार 20फरवरी 2025 (सूत्र/दीपक अवस्थी) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष अष्टमी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता में पंचायत भवन के पास बने बाजार में जीर्णोद्धार के नाम पर करीब 20 लाख से अधिक रुपए निकाल लिए गए जबकि बाजार में शौचालय का मुख्य कार्य अभी अधूरा पड़ा है। जिसमे न तो सीट रखी और न ही पानी की फिटिंग हुई है
ग्रामीणों का कहना है कि बाजार 2009,10 में लगा था तब से बाजार बन चुका है और एक बार जीर्णोद्धार भी हो चुका है जिसने लाखों रुपए ग्राम प्रधान शैलेंद्र सिंह सेंगर और सचिव रवि यादव द्वारा निकाके गए हैं जिसमें शौचालय नहीं बनाया गया है कई बार लिखित और पोर्टल पर शिकायते भी की गई लेकिन कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया। केवल खाना पूर्ति की गई है।

क्या बोले ग्रामीण

ग्रामीण रामोतार दोहरे का कहना है कि ग्राम में बाजार लगने से आसपास के करीब एक दर्जन से अधिक ग्राम के लोगों को सुविधा मिलने लगेगी जो बाबरपुर और अजीतमल बाजार करने कई किलोमीटर दूर जाते हैं।

ग्रामीण उमेश चौहान का कहना है कि बाजार लगने से मेरे व्यापार में भी बढ़ोतरी होती हैं। बाजार में पक्की दुकानों का निर्माण है जो अभी तक किसी को भी अलॉट नहीं की गई है। बंद पड़ी दुकानें जर्जर हो रही हैं दुकानें एलाट होने से उनकी मियाद बढ़ जाएगी। ग्रामीण बड़े राठौर बोले कि गांव से 5 से 6 किलोमीटर दूर तक सब्जी लेने जाना पड़ता जिसमें काफी समय और धन खर्च होता है जिससे हम जैसे वृद्ध लोगों को सुविधा मिलेगी, जिससे बाजार चालू कराया जाए।

ग्रामीण आशुतोष पोरवाल का कहना है कि बाजार शुरू होने से व्यापार बढ़ेगा और ग्रामीणों को ताजी सब्जी कम मूल्य पर घर बैठे उपलब्ध हो जाएगी, जिससे जल्द बाजार शुरू होना चाहिए। पूर्व प्रधान रामनरेश उर्फ लाला प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 15 वर्ष पहले बाजार लगाया गया था जो अच्छा चल रहा था बाजार बना नहीं था जिसके चलते काफी समस्या आ रही थी अब बाजार बन गया है जिसको जल्द शुरू होना चाहिए।

इस मौके पर रामौतार दोहरे, उमेश चौहान, बड़े राठौर, रामकुमार, मनीष, लकी, रामबोध, मुकेश, आशुतोष, जिले दार, शिव शंकर, दीपांशु , अंश आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ