Customised Ads
आईएमए में "हृदयवाहिनी सर्जरी में नवीनतम प्रगति" विषय पर सीएमई का कार्यक्रम

कानपुर नगर। रविवार 16फरवरी 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष पंचमी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा एवं मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के सहयोग से एक सीएमई कार्यक्रम किया गया। इस सीएमई को तीन सत्रों मे किया गया

प्रथम सत्र के वक्ता डॉ गौरंगा मजुमदार, निदेशक- कार्डिएक सर्जरी, मेदांता अस्पताल, लखनऊ ने"हृदयवाहिनी सर्जरी में नवीनतम प्रगति" विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम सत्र के चेयरपर्सन डॉ एके त्रिवेदी, एवं पैनलिस्ट: डॉ.अवधेश शर्मा, डॉ राकेश वर्मा थे। 

द्वितीय सत्र में वक्ता डॉ. सौरव शुक्ला, निदेशक- ऑर्थोपेडिक्स और संयुक्त प्रतिस्थापन, मेदांता अस्पताल, लखनऊ ने "संयुक्त प्रतिस्थापन सर्जरी में नवीनतम नवाचार" विषय पर व्याख्यान दिया द्वितीय सत्र के चेयरपर्सन डॉ. संजय रस्तोगी एवं पैनलिस्ट डॉ गौतम दत्ता, डॉ संजय कुमार थे। 

तृतीय सत्र के वक्ता डॉ. मनमीत सिंह, निदेशक यूरोलॉजी रोबोटिक्स और किडनी ट्रांसप्लांट, मेदांता अस्पताल, लखनऊ ने "प्रोस्टेट समस्याओं और इसके उपचार के बारे में मिथकों को तोड़ना" विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस सत्र के चेयरपर्सन अनिल जैन एवं पैनलिस्ट: डॉ. आरपीएस भदौरिया, डॉ अविजित कुमार थे।

आई०एम०ए० कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इन बीमारियों की गम्भीरता के विषय में बताया। वक्ता का परिचय डॉ कीर्ति वर्धन सिंह संयुक्त वैज्ञानिक सचिव ने दिया एवं आज के विषय पर प्रकाश डॉ ए सी अग्रवाल, चेयरमैन वैज्ञानिक सब कमेटी ने दिया । कार्यक्रम का संचालन डॉ गणेश शंकर वैज्ञानिक सचिव ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन आईएमए कानपुर के संयुक्त सचिव डॉ क्षमा शुक्ला ने दिया। 

इस कार्यक्रम के चेयरपर्सन प्रो. (डॉ) आरपीएस भारद्वाज, पूर्व निदेशक एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी कानपुर, प्रो. (डॉ.) मो. अहमद, पूर्व शिक्षक, एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी कानपुर एवं डॉ ए के त्रिवेदी, वरिष्ठ निदेशक (कार्डियोलोजी), इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, रीजेंसी हेल्थ केयर, कानपुर थे।

टिप्पणियाँ