कानपुर नगर। बुधवार 12फरवरी 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, माघ मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर सरसैया घाट में अपनी बड़ी बहन श्रीमती सुनीता सिंह व अन्य पारिवारिकजनों के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
स्नान उपरांत उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के दिन देवता भी स्नान करने आते हैं, इस दिन 'दान' का भी बहुत महत्व होता है l इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सरसैया घाट में स्नान करने आए लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लियाl किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा - निर्देश भी दिए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें