Customised Ads
एक्सिस पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाबा दादी सम्मान समारोह कार्यक्रम

अजीतमल, औरैया। शनिवार 22फरवरी 2025 (सूत्र/दीपक अवस्थी) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष नवमी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबरपुर अजीतमल में पब्लिक स्कूल में दादा-दादी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दादा दादी को सॉल व प्रसस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस बीच में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये इस कार्यक्रम का शुभारंभ रजनीश पाण्डेय ब्लॉक प्रमुख अजीतमल के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण करके किया गया व विशिष्ट अतिथि आशाराम भाजपा नेता द्वारा किया गया। प्रबंधक पी के दीक्षित व सचिव अंकिता दीक्षित रहे। रजनीश पाण्डेय ब्लॉक प्रमुख व आशाराम राजपूत को माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

टिप्पणियाँ