जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि 24 घंटे शिफ्टवार सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए, ताकि साफ-सफाई और अन्य महत्पूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे। इसके अलावा, यातायात को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग लगाने तथा प्रवेश तथा निकली करते हुए श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन हेतु फ्लैक्स बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ साथ सीसीटीवी कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही, जनपद के अन्य मंदिरों में भी सुरक्षा और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए गए।
नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिरिक्त टॉयलेट, पेयजल व्यवस्था तथा पर्याप्त संख्या में जगह जगह दस्त बिन वा रैम्प बनाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए।साथ ही प्रवेश द्वार से मंदिर तक जाने वाले मार्ग को व्यवस्थित किया जाए।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित स्थान पर पार्किंग हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त अस्पतालों को एक्टिव मोड में रखा जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
addComments
एक टिप्पणी भेजें