कानपुर नगर। सोमवार 17फरवरी 2025 (सूत्र) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष षष्ठी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तर क्षेत्र-1, उत्तर क्षेत्र-2, मध्य एव पश्चिम क्षेत्रों के लिये एक दिवसीय संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन जयपुर प्रदर्शनी स्थल एवं सम्मेलन केंद्र, सीतापुरा, सांगानेर, जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया गया।
यह वर्ष 2024-25 का दूसरा आयोजन है। इससे पहले 04 जनवरी, 2025 को मैसूरु (कर्नाटक) में इस वर्ष का पहला क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था।
सम्मेलन में उत्तर क्षेत्र-1, उत्तर क्षेत्र-2, मध्य एव पश्चिम क्षेत्रों में राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले केंद्र सरकार के कार्यालयों से पधारे कार्यालय प्रमुख और राजभाषा अधिकारियों ने माननीय केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कर कमलों से पुरस्कार एवं शील्ड प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के साथ अन्य वरिष्ठ मंत्री उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में राजभाषा विभाग की सचिव एवं संयुक्त सचिव डॉ. मीनाक्षी जौली तथा 16 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों व उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह न केवल संस्थान, अपितु समूचे कानपुर नगर के लिये गर्व का विषय है कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर को यह सम्मान प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संस्थान की निदेशक, प्रो.सीमा परोहा एवं सहायक निदेशक (रा.भा.) श्रीमती मल्लिका द्विवेदी ने जयपुर में माननीय यशस्वी गृह राज्यमंत्री, नित्यानंद राय एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री व भजनलाल शर्मा के कर कमलों से राजभाषा के क्षेत्र में हिंदी में उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिये तृतीय पुरस्कार ग्रहण किया गया।
संस्थान की निदेशक, प्रो.सीमा परोहा ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि हेतु संस्थान की राजभाषा टीम के बृजेश कुमार साहू, श्रीमती मल्लिका द्विवेदी एवं दया शंकर मिश्र की सराहना करते हुये समस्त संस्थान कर्मियों को बधाई दी और कहा कि राष्ट्रीय शर्करा संस्थान राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सतत प्रयत्नरत है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें