Customised Ads
जनपद में आरोग्य मेले के प्रस्तावित आयोजन पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा औचक निरीक्षण मे फर्जी अभिलेख मिले

कानपुर नगर। रविवार 16फरवरी 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष पंचमी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। शासन के निर्देश में अर्बन एवं रूरल पीएचसी में आरोग्य मेला आयोजित किए जाने के निर्देश के क्रम में जनपद में आरोग्य मेले का आयोजित किया जा रहा है, जिसका जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बिरहाना रोड पटका पुर स्थित नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आज सुबह 10:30 पर औचक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के काल खंड में यह पाया गया की ड्यूटी में उपस्थित डॉ दीप्ति गुप्ता द्वारा फर्जी अभिलेख तैयार करते हुए मरीजों के नाम रजिस्टर में दर्ज किए गए थे।

जिसके संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा एक मरीज से फोन पर वार्ता की गई की क्या आप आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आए थे उनके द्वारा बताया गया कि वह कभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं आए थे । इस पर जिलाधिकारी द्वारा डॉक्टर दीप्ति से उनके द्वारा फर्जी तरीके से अभिलेखों में नाम दर्ज करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने फर्जी तरीके से नाम दर्ज किए हैं । इसके संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित डॉक्टर दीप्ति के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश उपस्थित प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। साथ ही पर्यवेक्षक अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ भी कार्यवाही किए जाने हेतु शासन को पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ