Customised Ads
बिठूर महोत्सव में गंगा आधारित थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश

कानपुर नगर। शनिवार 15फरवरी 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष तृतीया तदुपरि चतुर्थी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर।  जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आज जिला गंगा सुरक्षा समिति की सरसैया घाट स्थिति नवीन सभागार में आयोजित की गई जिसमें महोदय द्वारा बैठक बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित विभागों को निम्न निर्देश दिए गए।

. महानिदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अनुसार पंचायत एवं गंगा ग्रामों स्तर पर गठित गंगा ग्राम समितियों को सक्रिय करना एवं उनके माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रमों/गतिविधियों हेतु आगामी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना तैयार किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा पंचायती राज विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपरोक्त के संबंध में जिला परियोजना अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया साथ ही प्रभागीय निदेशक को 10 दिन के भीतर बैठक कर प्रगति पर अवगत करवाने हेतु निर्देशित किया।

. "जल संचयन जन" कैच दी रेन अभियान के अंतर्गत विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं की मदद से प्रत्येक जिले में कृत्रिम जल संरक्षण श्रोत पुर्नभरण (रिचार्ज) जैसे बोरवेल,कुआं,तालाब आदि जैसी संरचना का निर्माण/कायाकल्प/जीर्णोद्धार हेतु पिछली बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपयुक्त मनरेगा,नगर निगम,पंचायती राज विभाग द्वारा जनपद हेतु निर्धारित 1000 संरचनाओं के सापेक्ष 750 तालाबों का निर्माण किए जाने की सूचना दी।

साथ ही महोदय द्वारा अगले सफ्ताह कुछ तालाबों के भ्रमण करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ¬- उपयुक्त मनरेगा, पंचायती राज विभाग,नगर निगम,जल निगम,सिंचाई विभाग

 जिलाधिकारी महोदय द्वारा पिछली बैठक में दिए गए निर्देश के क्रम में गंगा संरक्षण एवम प्रबंधन प्रणाली (GDPMS) पोर्टल पर निर्धारित प्रारूप में सभी संबंधित विभागों द्वारा प्रत्तेक माह में जिला गंगा समिति द्वारा भरी जानी वाली सूचनाओं को मासिक बैठक के उपरांत उसी माह में ससमय उपलब्ध कराये जाने हेतु पिछली बैठक के अनुपालन की स्थिति पर समीक्षा पर जिला परियोजना अधिकारी को मुख्य विभागों को चयनित कर समस्त सूचनाओं का संकलन पोर्टल पे अपलोड करवाने हेतु निर्देशित किया - जिला गंगा समिति सम्बंधित सभी सदस्य/विभाग

. महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कानपुर गंगा नदी में सीधी तौर अथवा ओवरफ्लो होकर गिर रहे नालों की जीरो डिस्चार्ज/टैपिंग की यथास्थिति पर समीक्षा पर क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा *KRMPL संस्था द्वारा विगत वर्षों से लगातार शिथिलता बरतने के चलते संस्था के निष्कासन की* संस्तुति महानिदेशक महोदय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को प्रेषित करने का अवगत कराया साथ ही गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ग्रामीण के परियोजना प्रबंधक को सभी नलों की टैपिंग की स्थिति से अवगत करवाने हेतु निर्देशित किया। – गंगा प्रदुषण नियंत्रण इकाई,कानपुर नगर निगम,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर नगर,KRMPL

, जिला गंगा समिति एवं गंगा विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में संकल्प सेवा समिति के साथ मिलकर मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में रक्तदान शिविर के आयोजन एवं स्थान निर्धारित के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा 02 मार्च 2025 को सिंचाई विभाग, गंगा बैराज गेस्ट हाउस में आयोजन कराए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान करते हुए संबंधित विभागों को सहयोग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही बैठक में मौजूद सभी विभागों को रक्तदान शिविर में रक्तदान करने हेतु गंगा विचार मंच के संयोजक को निर्देशित किया जिसमें सरकारी विभागों के सहयोग से १०१ यूनिट रक्तदान करवाने हेतु सबसे सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया- गंगा विचार मंच

. विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल में नदी एवं पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित विषयों पर जन जागरूकता कार्यक्रमों/गतिविधियों जैसे निबंध लेखन,नारा लेखन ,पद्यांश/गंध्यांश,पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं के साथ जनचौपाल/रैली/नुक्कड़ नाटक तथा को शामिल करते जनपद में चयनित सभी गंगा विकास खंड वार गंगा ग्राम समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर आगामी वित्तीय वर्ष हेतु वार्षिक कार्ययोजना तैयार किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा अगली बैठक से पूर्व सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया-जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक सिक्षा अधिकारी एवं पंचायती राज विभाग।

- जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मार्च २१- २३ प्रस्तावित बिठूर महोत्सव में गंगा आधारित थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी,प्रभागीय निदेशक,जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही जिला परियोजना अधिकारी द्वारा बिठूर महोत्सव में मुख्य गंगा आरती आयोजना को आजादी और बिठूर के इतिहास के परिपेक्ष में कराए जाने हेतु सुझाव दिया जिसे जिलाधिकारी महोदय द्वारा नोडल अधिकारी को शामिल करने हेतु निर्देशित किया।

टिप्पणियाँ