Customised Ads
नो एंट्री की समस्या को लेकर मिले मार्बल व्यापारी

कानपुर नगर। बुधवार 12फरवरी 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, माघ मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर।  उत्तर प्रदेश मार्बल्स टाइल्स व्यापारी बोल्ड ट्रस्ट से जुड़े मार्बल टाइल्स के व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल आज एडीसीपी अर्चना सिंह ट्रैफिक विभाग कानपुर नगर से भेंट कर उन्हें अपनी समस्याओं के निराकरण संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। 

एडीसीपी अर्चना सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और समझा तथा निराकरण के लिए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आप लोगों की समस्याओं का निराकरण हो जाएगा आप लोग भयभीत न हो व्यापार करें प्रशासनिक स्तर से हम लोग व्यापारियों का नुकसान नहीं होने देंगे। ऐसा श्वसन का मिलने पर व्यापारी नेताओं में खासा उत्साह है प्रदेश मुख्य संरक्षक अनूप तिवारी, अध्यक्ष पवन कुमार गौड़ हर्ष व्यक्त करते हुए व्यापारियों से कहा शीघ्र ही समाधान हो जाएगा ज्ञापन देने वाले व्यापारियों में प्रमुख रूप से प्रदेश चेयरमैन अशोक शुक्ला वरिष्ठ व्यापारी आशुतोष दीक्षित आलोक गुप्ता पीयूष दाधीच मोहम्मद कैफ मोहम्मद जावेद आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ