Customised Ads
अपनी व्यक्तिगत जानकारियां फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक शेयर ना करें - जिलाधिकारी

कानपुर नगर। मंगलवार 11फरवरी 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, माघ मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तदुपरि चतुर्दशी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर।  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में "साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए" थीम पर आधारित 'सुरक्षित इंटरनेट दिवस' मनाया गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित अन्य लोगों से सुझाव मांगते हुए सभी से सावधानी पूर्वक इंटरनेट इस्तेमाल करने की अपील कीl उन्होंने कहा कि इंटरनेट चलाते समय यह चेक कर लेना चाहिए कि साइट ऑथेंटिक है कि नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत जानकारियां फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक शेयर ना करें। कोई भी लिंक आ गया है तो सबसे पहले उसका डोमेन चेक करेंl फर्जी साइट से बचने का प्रयास करें कोई भी एसएमएस पर लिंक आते हैं तो उसे क्लिक करके उसे खोलने से पहले उसकी उसकी जांच पड़ताल कर लेंl इसके अलावा उन्होंने इंटरनेट चलाते समय आम जनमानस हुआ व वहां उपस्थित लोगों से अन्य महत्वपूर्ण सावधानियां भी बरतने की अपील कीl

टिप्पणियाँ