कांफ्रेंस के समापन सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे प्रोफेसर मिश्र की अचानक तबियत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद सीएसजेएमयू के डॉक्टरों की टीम ने उन्हे तुरंत सीपीआर दिया। तत्काल उन्हे अंबुलेंस से कानपुर के कार्डियोलाजी सुपर स्पेशियलिटी सेंटर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उनके निधन की दुखद सूचना दी। विवि परिवार दुख की इस घड़ी में प्रोफेसर मिश्र के परिजनों के साथ है।
सीएसजेएम विश्वविद्यालय में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रोफेसर वी एन मिश्र का आकस्मिक निधन
कानपुर नगर । मंगलवार 04फरवरी 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, माघ मास शुक्ल पक्ष षष्ठी तदुपरि सप्तमी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। आईआईटी कानपुर एवं सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के तत्वाधान में सतत शहरी विकास के लिए "नवाचारी एआई समाधान" विषय पर चल रहे दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रोफेसर वी एन मिश्र आए थे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें