Customised Ads
जनसुनवाई के काल खंड में जिलाधिकारी ने याचक की 4 वर्षों की समस्या को 1 घंटे में सुलझाया

कानपुर नगर। शुक्रवार 14फरवरी 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष द्वितीया, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर।  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह में आज कलेक्ट में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के काल खंड में रावतपुर गांव निवासी सर्वेश कुमार सिंह राठौर ने शिकायत किया कि वह पिछड़ा वर्ग (100 प्रतिशत विकलांग) श्रेणी से संबंधित है। 

लेकिन पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत महावीर नगर एक्सटेंशन में आवंटित प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हेतु भारत सरकार के M. I. S. पोर्टल पर आवंटी का अटैचमेंट सामान्य वर्ग की श्रेणी में प्रदर्शित हो रहा है, जिससे आवंटी उक्त प्रॉपर्टी की समस्त किस्त समय से जमा करने के बाद भी आज तक रजिस्ट्री नहीं करा पाया।

इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने के साथ-साथ दूरभाष पर निस्तारण हेतु वार्ता की। जिलाधिकारी की सक्रियता से 1 घंटे बाद आवंटी का अटैचमेंट M. I. S. पोर्टल पर पिछड़ा वर्ग में प्रदर्शित हो गया (विकलांग श्रेणी) l वहीं प्रार्थी का कहना है इस कार्य हेतु उसे विगत 4 वर्षों से कई बार पत्र व्यवहार करने पड़े।

टिप्पणियाँ