Customised Ads
जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए रिक्त स्थानों पर शीघ्र भर्ती

कानपुर नगर। गुरुवार 27फरवरी 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर।  जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय (पूर्ववर्ती नाम-राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) कल्यानपुर कानपुर नगर में शिक्षा सत्र 2025-26 में विभागीय शासनादेश के क्रम में कक्षा-06, 07, 08 व 09 में रिक्त स्थानों पर अनुसूचित जाति एवं स्वच्छकार जाति की प्रवेश लिखित परीक्षा के माध्यम से तथा कक्षा 11 में मानविकी व विज्ञान वर्ग में प्रवेश हाईस्कूल के प्राप्तांको की मेरिट के आधार पर होगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च, 2025, परीक्षणोंपरान्त पात्र आवेदको की सूची प्रकाशन तिथि 20 मार्च, 2025, प्रवेश परीक्षा आयोजन की तिथि 27 मार्च, 2025, चयनित छात्रों की सूची का प्रकाशन एवं प्रवेश प्रक्रिया प्रारभ्भ 31 मार्च, 2025 को होगा। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र, अभिभावक एवं संरक्षक आवेदन विभागीय बेवसाइट- https://ats.upsdc.gov.in पर करेंगे तथा आवेदन की मूल प्रति संस्था में जमा करेगे। प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी अन्य जानकारी संस्था से प्राप्त कर सकतें है।

टिप्पणियाँ