अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने विभिन्न संगठनों से जुड़े रहने के साथ साथ अपने दीर्घकालीन प्रशासकीय अनुभवों व व्यक्तिगत दूरदृष्टि के आधार पर प्रसार भारती को लोकप्रिय व जनोपयोगी बनाने की दिशा मे नवाचार के माध्यम से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने मे सफल कारवाई के लिए नवनीत सहगल अध्यक्ष प्रसार भरती को साधुवाद ज्ञापित किआ । विमर्ष मे जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सनातन ,संस्कृत व संस्कृति के समन्वय तथा वर्तमान परिदृश्य विश्व को भारतीय ज्ञान परम्परानुसार प्रसार भारती के द्वारा महत्व व उपयोगिता को आलोकित करने का सबसे प्रमुख माध्यम है।
प्रसार भारती निजी चैनलों के सापेक्ष स्तरीय प्रसारण मे गुणात्मक रूप से उच्च मानकों पर खरा व निष्पक्ष
दिल्ली। बुधवार 08जनवरी 2025 (सूत्र) सूर्य दक्षिणायन, पौष मास शुक्ल पक्ष नवमी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दिल्ली प्रवास के क्रम मे प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल से पूर्व निर्धारित समयानुसार महात्मा ज्योतिराव फूले मार्ग स्थित प्रसार भारती भवन कार्यालय पर गौष्ठी सम्पन्न हुई।
addComments
एक टिप्पणी भेजें