कानपुर नगर। रविवार 26जनवरी 2025 (संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष एकादशी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। केशव मधुवन सेवा समिति केशव नगर द्वारा आज केशव मधुवन वाटिका केशव नगर में झंडारोहण समारोह आयोजित किया गया।
झंडारोहण सेना में सहायक कमांडेंट पद पर नव नियुक्त हिमांशु सिंह की माता श्रीमती निर्मला देवी ने किया जो अभी हाल ही में पासिंग परेड समारोह में भाग लेकर आई है।
हिमांशु सिंह ने मल्टीनेशनल कंपनी से इस्तीफा देकर सेना में जाने का फैसला किया यह बड़े गर्व की बात है। आज उपस्थित सभी क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गर्व का अनुभव किया। झंडारोहण समारोह में प्रमुखरूप से राजेन्द्र अवस्थी, जयराम दुबे, श्याम बिहारी शर्मा, वी के दीक्षित, सुरेन्द्र सिंह, सी एस मिश्रा, जयंती बाजपेई, सीमा शुक्ला, अर्चना वर्मा, किशोर जी, श्याम सुंदर मिश्रा, सुमंत ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें