Customised Ads
राष्ट्रीय टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप में सत्यम करेंगे उ.प्र. टीम का प्रतिनिधित्व

कानपुर नगर। शनिवार 18जनवरी 2025 (संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष पंचमी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। सूरत (गुजरात) में राष्ट्रीय टेबिल टेनिस  चैम्पियनशिप 19 से 26 जनवरी के बीच होने जा रही है। इस चैम्पियनशिप में कानपुर शहर के सत्यम गिरि गुप्ता उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उ0प्र0 टीम में सत्यम के अलावा लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह व गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा और श्रीधर जोशी उ०प्र० की टीम में प्रतिभाग करेंगे।

गीरतलब है कि अभी हाल में सत्यम ने लखनऊ में आयोजित उ०प्र० टेबिल टेनिस चैम्पियन (पुरुष एकल) में होने का गौरव प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया था। उ०प्र० टेबिल टेनिस अध्यक्ष संजीव पाठक (अन्तर्राष्ट्रीय टेवल टेनिस खिलाड़ी), उपभोक्ता सलाहकार संजय कुमार मिश्र, गीता टंडन कपूर, संजय टंडन, संत्यम मिश्र, आशुतोष, सत्यम झा, सुनील सिंह, मां रीतिका गुप्ता व पिता गिरिराज किशोर गुप्ता आदि ने बधाई दी।

टिप्पणियाँ