Customised Ads
लोकतंत्र के लिए जागरूक मतदाता का होना अति आवश्यक है

लखनऊ। शनिवार 25जनवरी 2025 (सूवि/पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष एकादशी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर।  15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का 25 जनवरी, 2025 (शनिवार) को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स हॉल में भव्यता से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ उ0प्र0 के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा द्वारा किया गया।  

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के नागरिकों में अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरुक किये जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारतीय लोकतंत्र की शक्ति और हमारे नागरिकों की जिम्मेदारी का प्रतीक है। इस वर्ष की थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ यानी न केवल हमारे अधिकार की बल्कि हमारे कर्तव्य की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्रत्येक नागरिक को 18वर्ष की आयु पूर्ण करने पर मतदान का अधिकार मिलता है। अब वर्ष में चार मौके मतदाता सूची में नाम जोड़ने को मिलते है। युवाओं व महिलाओं को मतदाता सूची में फॉर्म-6 के माध्यम से पहला कदम बढ़ाना है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ 35 लाख से अधिक मतदाता है, जोकि कई देशों की जनसंख्या से अधिक है। मतदाता सूची में और अधिक सुधार हो, इसमें बी0एल0ओ0 की अहम भूमिका होती है। त्रुटिरहित मतदाता सूची तथा जागरुगता कार्यक्रमों से जेन्डर रेशियो एवं मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सकेगी। भारत का लोकतंत्र का नियम पूरी दुनियाभर में प्रख्यात है। हम सबको यह जिम्मेदारी अधिक से अधिक नैतिक मतदान कर निभानी होगी। लोकतंत्र के लिए जागरूक मतदाता का होना आवश्यक है। अतः जब भी चुनाव हो, आप अपने मतों का प्रयोग कर योग्य उम्मीदवार चुनें, जिससे प्रदेश एवं देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचन संबंधित गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

मडलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने कहा कि ऐसे मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों से घर जाकर हम सबको अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करना चाहिये। हर परिवार के मुखिया को मतदाता सूची में अपने सदस्यों का नाम चेक करना चाहिये। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पंजीकरण और जागरुकता के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करती हूँ। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लोग हमारे देश की चुनावी प्रक्रिया से सीख लेते है। हमारे देश की चुनावी प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी है। मताधिकार लोकतंत्र को मजबूत ही नहीं बल्कि नागरिक की आवाज को शासन प्रणाली तक पहुचानें का माध्यम भी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि खास कर युवाओं और पहली बार मतदान करने वालो के लिए यह दिन विशेष रूप से प्रेरणादायक है। हर वोट की वेल्यू बराबर है, इस कर्तव्य और जिम्मेदारी को गर्व के साथ निभाना चाहिये। अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिये।

राज्य स्तरीय आईकॉन एथलीट सुधा सिंह एवं थर्ड जेन्डर आईकॅान अनुश्का चौबे ने नागरिकों को जागरूक तथा मतदान करने के विषय मे विचार रखे।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 07 जिला निर्वाचन अधिकारियों को बेस्ट ईलेक्टोरल प्रेक्टिस अवार्ड की घोषणा की गयी, जिसमें जनपद ललितपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी, गौतम बुद्ध नगर के श्री मनीश कुमार वर्मा तथा तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर नगर के श्री राकेश कुमार सिंह, सहारनपुर के डा0 दिनेश चंद्र, मुजफ्रनगर के श्री अरविन्द मल्लप्पा बांगरी, फतेहपुर कीे श्रीमती सी0 इंदुमती शामिल है, साथ ही कार्यक्रम में गाजियाबाद के तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बुलन्दशहर के एस0एस0पी0 श्री श्लोक कुमार को भी बेस्ट ईलेक्टोरल प्रेक्टिस अवार्ड दिये जाने की घोषणा की गयी। स्पेशल अवार्ड कैटोगरी में जनपद कानपुर नगर के ए0आर0ओ0 श्री राजेश कुमार तथा देवरिया के मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी। 

टिप्पणियाँ