Customised Ads
कल शहीद दिवस पर एक-एक मिनट की ऊंची ध्वनि की जाएगी इससे आम जनता भ्रमित ना हो

कानपुर नगर। बुधवार 29जनवरी 2025 (सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष मौनी अमावस्या, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। उपनियंत्रक नागारिक सुरक्षा शिवराज सिंह ने बताया कि कल दिनांक 30 जनवरी, 2025, को शहीद दिवस के अवसर प्रातः 10:59 बने से 11:00 बजे तक एवं 11:02 बजे से 11:03 बजे (एक-एक मिनट) तक ऑल क्लीयर (ऊँची आवाज) की ध्वनि में नागरिक सुरक्षा विभाग के सायरन ध्वनित होगें। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह इससे भ्रमित न हों।

टिप्पणियाँ