Customised Ads
76वां गणतंत्र दिवस, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कानपुर नगर। रविवार 26जनवरी 2025 (सूत्र) सूर्य उत्तरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष एकादशी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर।  राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संस्थान में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुये संस्थान की निदेशक प्रो.सीमा परोहा ने कहा कि हमारा विशाल देश उन देशों में शुमार है, जहां पर संविधान सर्वोपरि है। यहां पर किसी का आदेश नहीं, संविधान के नियमों के अनुसार जनता द्वारा चुनी सरकारें कार्य करती हैं। संविधान दो शब्दों सम् और विधान से मिलकर बना है, जिसका अर्थ ही सबके लिये समान विधान यानी कानून है। संविधान की नजर में सब बराबर हैं, यह हमारे संविधान की खूबसूरती है। संस्थान के समग्र विकास के लिये छोटे से लेकर बड़े तक सबका सहयोग समान रूप से अपेक्षित है। भव्य इमारत के लिये नींव का पत्थर मजबूत होना आवश्यक है।

इसके उपरांत प्रो. सीमा परोहा ने संस्थान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित की गई निबंध एवं व्याख्यान प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। विभिन्न स्थानों पर कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को उपहार देते हुये कहा कि इन कर्मियों की बदौलत हमारे संस्थान की बगिया सुगंधित है और जगह-जगह पर बनाई गई फूलों की क्यारियों में फूल और बेल-बूटे लहलहा रहे हैं तथा संस्थान में हरियाली व्याप्त है।

इस अवसर पर संस्थान के प्रेक्षागार में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान में शर्करा प्रौद्योगिकी (प्रथम वर्ष) के छात्र-छात्राओं ने बहुत सुंदर प्रस्तुति की। एन.एल.के. एकेडमी, भवानीपुर, मंधना में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अपने कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया। एन.एल.के. एकेडमी से विद्यार्थियों के साथ ऋतु चतुर्वेदी, विशाल चंद्रा, मनीष यादव एवं तूलिका मिश्रा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस.के.त्रिवेदी, अशोक कुमार गर्ग, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.विनय कुमार, अनूप कुमार कनौजिया, संजय चौहान, वीरेन्द्र कुमार, डॉ.अनंत लक्ष्मी रंगराजन, अखिलेश कुमार पांडे, डॉ.लोकेश बाबर, बृजेश कुमार साहू, सुनीत कपूर, योगेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मल्लिका द्विवेदी, सहा.निदेशक (रा.भा.) एवं कल्याण अधिकारी ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में दया शंकर मिश्र, निदेशक के निजी सचिव एवं उमेश चंद्र पांडेय, अवर श्रेणी लिपिक का विशेष योगदान रहा।

टिप्पणियाँ