कानपुर नगर। गुरुवार 23जनवरी 2025 (सूत्र) सूर्य उत्तरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष नवमी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। विनायकपुर के पंचवटी चौराहे पर विगत 23 वर्षों से स्थापित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की मूर्ति पर आज गजानन सेना के सानिध्य में उपेन्द्र पाण्डेय के संयोजन मे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
जन्मोत्सव के पावन पर्व पर मूर्ति को दूध, दही, गंगाजल से स्नान करा कर तिलक व माल्यार्पण कर तहरी का भोग लगाया गया एंव चाय व तहरी का वितरण किया गया तथा शहर के 51 बुजुर्ग गणो का सम्मान शाल व माला पहना कर किया गया।
इस अवसर पर उपेन्द्र पाण्डेय ने कहा नेता कहलाने का सही मतलब तब है जब हम सब नेता जी के आदर्शो पर चले देश की सेवा करें, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पं0 भूधर नारायण मिश्र, पूर्व सांसद राजा राम पाल, विधायक अमिताभ बाजपेयी, पूर्व विधायक सतीश निगम विधायक, नेक चन्द्र पाण्डेय, विकास अवस्थी, पूर्व महापौर प्रत्याशी देवी प्रसाद तिवारी, अमित पाण्डेय, आशीष चौबे, कार्तिकेय शुक्ला जिला पंचायत सदस्य, चन्द्र सेखर यादव, हास्य शिरोमणि अन्नू अवस्थी, कृष्ण स्वरूप मिश्र, डा० रजोले अवस्थी, डा० प्रभात मिश्रा, राजीव दुवेदी के द्वारा वृद्ध जनों का सम्मान शाल व माला पहना कर कराया गया।
कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि इस कार्यक्रम के सहयोगी साथी राकेश तिवारी, अनुराग दीक्षित, दया सिंह, रिंकू चौहान, फूल चन्द्र यादव, राकेश त्रिपाठी, अभय दूबे, पवन दुबे, पवन मिश्रा, सुनील सिंह, श्री कांत शुक्ला, अनुराग शुक्ला, जय कुमार, महावीर, रानू शुक्ला, मोन्टू सिंह,अमित शर्मा, हशीब अहमद,तुफैल, नरेन्द्र चंचल,अजीत, डब्बू, राजेश, पंकज, सनी, मोनू,गोविन्द, दिनेश त्रिपाठी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें