Customised Ads
जनपद के अभय ने राष्ट्रीय स्तर पर 113 वीं रैंक प्राप्त कर सीडीएस में चयनित हुए
कानपुर नगर। शनिवार 11जनवरी 2025 (संवाददाता) सूर्य दक्षिणायन, पौष मास शुक्ल पक्ष द्वादशी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर।
यूपी कानपुर के हरजेंदर नगर बंगाली कालोनी निवासी अभय सिंह यादव ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) में चयनित होकर औद्योगिक आध्यात्मिक नगरी का मान बढ़ाया है। 

उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर 113 वीं रैंक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। भारतीय सेना को और आधुनिक सुविधाओं से सशक्त बनाने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सेना का मान बढ़ाने के लिए ही संभव अवसर तलाशने का सपना लिए अभय ने बताया कि उनकी सफलता के श्रेय और प्रेरणा स्रोत उनकी फैमिली को और व्यवसाई पिता नरेंद्र सिंह यादव एवं पेशे से शिक्षक माता दीपमाला सिंह यादव एवं मामा यूपी पुलिस में कार्यरत केबी यादव को मानते है।

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा का हरजेंद्र नगर के स्कूल के साथ साथ हाई स्कूल एवम इंटर मीडिएट की पढ़ाई एच एल विद्यालय से एवं दिल्ली के देशबंधु कॉलेज से स्नातक और दिल्ली विश्वविद्यालय से एल एल बी की पढ़ाई कर रहे है। अभय ने खास बातचीत में बताया कि उन्होंने किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट से सीडीएस की तैयारी ना करते हुए सेल्फ स्टडी से पहली बार में कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) की परीक्षा 113 वीं रैंक प्राप्त कर अपने जिले सहित पूरे देश के नाम रौशन किया है । इस अवसर उनके घर में खुशी का जश्न मनाते हुए माता पिता और भाई ने उन्हें बधाई देते हुए मुंह मीठा करा कर आशीर्वाद भी देते हुए कहा कि यह एक माता पिता के लिए गौरवपूर्ण पल है ।

टिप्पणियाँ