कानपुर नगर। शुक्रवार 24जनवरी 2025 (सूवि/पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष दसमी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद स्तरीय कार्यक्रम आज खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी पण्डाल, लाँन नं0-3, मोतीझील में “विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” के साथ वृहद स्तर पर सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में सांसद कानपुर नगर रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधायक नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, एम0एल0सी0 अरुण पाठक, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व आमजनमानस भी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश व प्रदेश में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मागदर्शन में उत्तर प्रदेश निरन्तर प्रगति कर रहा हैं। कानपुर के सांसद के तौर पर मेरा और हमारी सरकार का प्रयास रहेगा की कानपुर के साथ-साथ प्रदेश व देश का विकास निरन्तर जारी रहें।
महापौर प्रमिला पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस मनाने के लिये जितने भी लोग यहाँ एकत्र हुये हैं, उनका अभिवादन करते हुये सभी को उत्तर प्रदेश के विकास में भागीदार बनने का प्रयास करना चाहिये। मा0 विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि दिवस के दिन हमें आकलन करना चाहिये कि जो हम बनें, हम गढ़े , हम पढ़े और कितना आगे जाना हैं।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे अधिकारियों ने टीम भावना के साथ आज उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया, जिसके लिये वह बधाई के पात्र है। उत्तर प्रदेश दिवस के इस अवसर पर यह शपथ ले सकते हैं कि हम उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिये हम लोग वचनबद्ध हैं। गत आठ वर्षों में शासन की प्राथमिकताओं, निष्ठा, पारदर्शिता व ईमानदारी के अनुसार प्रशासनिक व्यवस्था को जिस प्रकार संचालित किया गया है, उसके क्रम में उत्तर प्रदेश को सकारात्मक दिशा में ले जाया जा रहा हैं।
सांसद और अन्य अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा उत्तर प्रदेश योजनाओं से सम्बन्धित बनाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। साथ ही, सांसद रमेश अवस्थी की अगुवाई में महिला कल्याण विभाग द्वारा आज राष्ट्रीय बालिका दिवस होने के अवसर पर कृतिका विश्वकर्मा , उच्च प्राथमिक विद्यालय, नानकारी का जन्म दिन स्टॉल में केक काटकर मनाया गया।
1- ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में कबड्डी विधा के अन्तर्गत अमन कुमार, आकाश, सुमित, प्रवीण, बाबू, बालचन्द्र, नितिन को प्रमाण पत्र व ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया गया।2- प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी दी गयी पिंकी, सुहाना, सरिता अली, सबाना, सुनिता, रामनारायण, पूजा, सुनिता, गीता आदि।
3- उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत नीलम, रागिनी, विमला कटियार, विदया देवी, सीमा आदि।
4- प्रगतिशील सम्मानित कृषकजन में राजकिशोर पाण्डेय, जयनरायन सिंह, रघुनाथ सिंह को प्रमाण देकर सम्मानित किया गया।
5- उद्यान विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने पर पप्पी, सुमित कुमार, मधु उदासी, अंकित धनवानी, मुख्तार अहमद खान को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
6- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत कक्षा-12 की मेधावी छात्राओं में शिवा दुबे, प्रान्शी द्विवेदी, अंजू कुमारी एवं कक्षा-10 में स्वाती, खुशी द्विवेदी, अंशिका साहू को चेक देकर सम्मानित किया गया।
7- दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत वैष्णवी, नैतिक, अमन को कम्बल वितरित कर सम्मानित किया गया।
8- आई0सी0डी0एस0 के अन्तर्गत पोषण पुनर्वास में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने, भर्ती कराने एवं उनका इलाज कराये जाने सम्बन्धी उत्कृष्ट कार्य करने हेतु डा0 यशवन्त राय, डा0 अजय सिंह, रत्ना श्रीवास्तव, आस्था द्विवेदी, मीना दोहरे, रेनू देवी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
9- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अन्तर्गत 21 से 40 वर्ष तक के युवा उद्यमियों को बिना गारण्टी व ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जायेगा, इसमें अधिकतम ऋण 05 लाख का दिया जायेगा तथा 10 प्रतिशत अनुदान भी प्रदान किया जायेगा।
10- एम0एस0एम0ई0 विभाग द्वारा पर्यटन निर्माण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दीपेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार, अभिषेक सिंह सिंहानिया, कनिष्क दुबे को सम्मानित किया गया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें