- कानपुर बार एसोशिएशन ने आंदोलन के लिए सम्मानित किया
- अधिवक्ताओं तथा 6 पत्रकारो को सम्मान
कानपुर, शनिवार 06मई 2023 ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, ग्रीष्म ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। आज कानपुर बार एसो0 ने अधिवक्ताओं और पत्रकारों को सम्मानित किया। कानपुर कचहरी में पिछले दिनो हुए आंदोलन में प्रतिभाग करने वाले अधिवक्ताओं को तथा निष्पक्ष पत्रकारिता से आंदोलन की धारदार खबरें लिखकर अधिवक्ताओं की आवाज बुलन्द करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी, हिंदुस्तान समाचार पत्र के गौरव श्रीवास्तव, जागर के अलोक शर्मा, अमर उजाला के आशीष अग्रवाल को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बार एसो0 के अध्यक्ष नरेक्ष चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आंदोलन में शामिल पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं को व बार के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। आंदोलन में किए गए सहयोग के लिए उन्हे सम्मानि किया जा रहा है, जिसमें 250 से अधिक कानपुर के अधिवक्ताओं तथा 6 पत्रकारो को सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव, लायर्स एसो0 के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, महामंत्री शरद शुक्ला, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र दुबे आदि अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें