Customised Ads
कानपुर से 3 दिन तक चलेगा ईट-राइट मिलेटस मेला का आयोजन

कानपुर नगर। शुक्रवार 17मार्च 2023 (सूवि) चैत्र मास कृष्ण पक्ष दसमी, बसंत ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। विश्व मिलेट्स वर्ष 2023 के अवसर पर खाद्व सुरक्षा एवं औषधि प्रशान विभाग द्वारा मिलेटस को भोजन में प्रोत्साहित करने के लिए दिनांक 17/3/2023 से दिनांक 19/3/2023 के मध्य मोतीझील लॉन न0-3 में ईट-राइट मिलेटस मेला का आयोजन किया जा रहा है। 

उक्त मेले की फूड कोर्ट में मिलेटस आधारित हेल्दी फूड्स की प्रमुखता के साथ अन्य सभी प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाये जा रहे हैं। साथ ही ई-राइट एवं मिलेटस प्रमोशन की थीम पर आधारित विभिन्न प्रकार के सांस्कृति कार्यक्रम, विषय विशेषज्ञों के पैनल डिस्कशन एवं वाकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है।

आज दिनांक 17/3/2023 को ई-राइट मिलेटस मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सतीश महाना अध्यक्ष विधानसभा, उ0प्र0 द्वारा किया गया। उद्घाटन के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण करते हुए मिलेटस को प्रोत्साहन देने हेतु उपस्थित लोगो को मिलेटस के पैकेटों का वितरण किया गया। 

इस मेले में सांस्कृति कार्यक्रमों के अन्तर्गत लोकगीत एवं लघु नाटिका का भी आयोजन किया गया। 

 ईट-राइट मिलेटस मेला दिनांक 18/3/2023 एवं 19/3/2023 को आयोजित कार्यक्रमों का विवरण दिन, दिनांक, समय सहित निम्नवत है:-

शनिवार 18.03.2023 

  1. प्रातः 07-00 बजे से 09-00 बजे तक वाकाथॉन (राजीव पेट्रोल पम्प, तिलक नगर से प्रारम्भ होकर मोतीझील लॉन सं0-3 पर समाप्त होगी)
  2. पूर्वान्ह् 11-00 बजे सेे 03-30 बजे अपरान्ह् तक रंगोली प्रतियोगिता (निर्धारित समय-120 मिनट)
  3. स्लोगन प्रतियोगिता (निर्धारित समय-30 मिनट)
  4. क्विज प्रतियोगिता (निर्धारित समय-30 मिनट)
  5. पोस्टर प्रतियोगिता (निर्धारित समय-30 मिनट)
  6. अपरान्ह् 04-00 बजे से 05-00 बजे तक विषय विशेषज्ञों का पैनल डिस्कशन
  7. सायं 05-00 बजे से 06-00 बजे तक ओपन आवर्स (किसानों से परिचर्चा)
  8. सायं 06-00 बजे से 07-00 बजे तक स्कूली बच्चो द्वारा विषय से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम।
  9. सायं 07-00 बजे से 07-30 बजे तक नुक्कड़ नाटक।

रविवार 19.03.2023

  1. पूर्वान्ह 11-30 बजे से 01-30 अपरान्ह् तक मिलेट्स रेसिपी आधारित लाइव कुकिंग कम्पीटीशन।
  2. अपरान्ह! 04-00 बजे से 05-00 बजे तक मिलेट्स आधारित व्यवसाय के स्टार्टअप थीम पर पैनल डिस्कसन।
  3. अपरान्ह् 05-00 बजे से 06-00 बजे तक कार्यक्रम समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह।
  4. सायं 06-00 बजे से 08-00 बजे रात्रि तक नाटक एवं आर्केस्टा कार्यक्रम।

टिप्पणियाँ