कानपुर नगर। शनिवार 07जनवरी 2023 (सूवि) माघ मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, शिशिर ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
◆ आरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल, कॉलेजों,प्राइवेटबस एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, रोडवेज विभाग के ड्राइवर आदि के साथ यातायात जागरूकता गोष्टी का आयोजन किए जाए ।
◆ यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 100 जिला स्तरीय अधिकारियों, यातायात नियमों की ट्रेंनिग प्राप्त कर बेसिक शिक्षा विभाग की टीम के साथ विद्यालयों में प्रात:काल की असेंबली के समय बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन कराने की शपथ दिलाया जाए।
◆ 23 जनवरी को जनपद में यातायात जागरूकता हेतु मानव श्रंखला बनाई जाएगी।
◆ एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एनएच 91में घने कोहरे के दृष्टिगत सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल क्षतिग्रस्त वाहनों को तत्काल हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराए।
◆ एनएचएआई के अधिकारी एनएच 91 प्रयागराज से नौबस्ता हाइवे, बिल्हौर हाइवे, जाजमऊ से नौबस्ता हाइवे, चौबेपुर हाइवे के मुख्य मार्गो पर घने कोहरे के दृष्टिगत एक क्रेन,एक एम्बुलेंस की व्यवस्था 24 घण्टे रखना सुनिश्चित करें।
◆ आरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर साइनेज, स्पीड ब्रेकर आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाए कराना सुनिश्चित करें।
◆ निर्धारित बसें निर्धारित स्टॉप पॉइंट पर खड़ी हो, बीच सड़क पर कोई भी बस खड़ी कर सवारी न ले एवं ऐसा करने वाली बसों के खिलाफ यातायात विभाग एवं एआरटीओ द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।
◆ एच एच ए आई के अधिकारियों को यातायात विभाग के साथ अवैध कटों / मोड़ का संयुक्त सर्वे कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें