कानपुर, रविवार 05जून 2022 (सूवि) जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष षष्ठी ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा 3 जून को जनपद कानपुर नगर के थाना बेगमगंज/ मूलगंज क्षेत्र में शांति व्यवस्था संबंधित घटित घटना के क्रम में जनपद कानपुर नगर के समस्त पेट्रोल पंप की जांच कराने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए।
विशेष रूप से घटना के आस पास स्थित पैट्रोल पम्पों की जांच कराई गई। जांच के दौरान डिप्टी पड़ाव स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में यह पाया गया कि पैट्रोल पम्प द्वारा बोतल में पैट्रोल दिया गया।
02 जून व 3 जून को बोलत में दिए गए पैट्रोल के फुटेज की जांच हेतु पुलिस विभाग को वीडियो दिया गया है जिनके द्वारा वीडियो की जांच की जायेगी। बोतल में पैट्रोल दिया जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। जिसके क्रम में तत्काल पेट्रोल पंप को निलंबित करने की कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान पेट्रोल पंप में शौचालय एवं फ्री हवा की सुविधा नहीं पाई गई।
निरीक्षण के अंतराल में वाट -माप विज्ञान विभाग द्वारा पंप में लगी मशीन की नोजलो की निकासी की जांच की गयी, जांच के दौरान एक मशीन पर एम एस के नोजल में 10ml की निकासी कम पाई गई। वाट माप विभाग द्वारा भी विधिक कार्यवाही की गई। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्थापित समस्त पेट्रोल पंप की जांच की जाती रहे। किसी भी स्थिति में बोतल में पेट्रोल की बिक्री नही होनी चाहिए, यदि किसी भी पेट्रोल पंप द्वारा बोतल में बिक्री की जाती मिली या घटतौली इत्यादि पायी जाती है तो संबंधित पेट्रोल पंप के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें