- वरिष्ठ पत्रकार व कवि सुरेश अवस्थी ने भगवान राम का प्रमाण मांगने वालों पर कविता के माध्यम से व्यंग करते हुए ली चुटकी
- समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने गरीब बच्चों की शिक्षा आदि के उत्थान में सहयोग की बात कही
- क्लब के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सुरेश त्रिवेदी को याद कर, उनकी पत्नी अंजू त्रिवेदी को सम्मानित किया
होली एक ऐसा पर्व है जिसकी धूम धमाकेदार होती है परंतु कानपुर की होली और गंगा मेला की बात ही कुछ और है इसी कड़ी में पत्रकारों के संगठन जर्नलिस्ट क्लब ने आज अशोक नगर स्थित पत्रकार पार्क में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तथा वरिष्ठ पत्रकार सुरेश अवस्थी, कवि अखिलेश मिश्र, डॉक्टर सरला सरल, गीतकार लोकेश शुक्ला, हास्य कवि दिलीप दुबे, वीर रस कवि मुकेश श्रीवास्तव, श्रृंगार रस कवि नुपुर राही तथा श्रृंगार रस कवि संदेश तिवारी आदि ने अपने काव्य पाठ से पत्रकारों का और वहां उपस्थित गणमान्य नागरिक का मन मुग्ध कर दिया।
व्यंग सहित हास्य पाठ करते हुए दिलीप दुबे ने भाजपा, कांग्रेस और संयुक्त मोर्चा पर चाय को लेकर ऐसी कविता गायी कि लोग हंसते हंसते लोटपोट हो गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व समाजसेवी मुरली लाल अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति विजय कपूर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष ओम बाबू मिश्र तथा महामंत्री अभय त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
संदेश तिवारी ने अपनी पंक्तियों से "कोई मौसम नहीं हूँ मैं कि आकर गुज़र जाऊँ... अपने काव्य पाठ का शुभारंभ किया। डॉ. सरला सरल ने "तमाशा खुद सरेबाज़ार मत बन, मुहब्बत कर... नूपुर राही ने अपनी कविता के बोल कुछ इस प्रकार प्रस्तुत किए - "आप मुझको मिले मैं कमल हो गयी...।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए प्रतीक द्विवेदी ने अपनी वाणी की मधुरिमा के तारतम्य से श्रोताओं को अंत तक जोड़े रखा। इस अवसर पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के संस्थापक स्व0 सुरेश त्रिवेदी को याद किया गया और सवाजसेवी उनकी पत्नी अंजू त्रिवेदी को मंच पर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में निर्मल तिवारी, चंद्रेश सिंह, कृपेश तिवारी, एमएलसी सलिल विश्नोई, संजीव पाठक, विभा द्विवेदी, कार्यक्रम के संयोजक रहे कुमार त्रिपाठी, पार्षद सुशील अवस्थी गुड्डू, रामजी त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, एडवोकेट नरेश तिवारी, राजन अवस्थी, एडवोकेट आशुतोष बाजपाई, संयुक्त मंत्री आलोक अग्रवाल आदि अनेकों राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, पत्रकार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें