कानपुर, शनिवार 12फरवरी 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष एकादशी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। आज 39 कार्मिकों द्वारा बिना कारण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए जिनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक डॉक्टर महेंद्र कुमार ने दिए।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 12.022022 को राजकीय पॉलीटेक्निक कानपुर नगर में 25 कक्षा में तीन पालियों में कुल 3600 कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 3000 कार्मिकों में से 41 पीठासीन अधिकारी, 27 प्रथम मतदान अधिकारी, 29 द्वितीय मतदान अधिकारी एवं 39 तृतीय मतदान अधिकारी कुल 136 कार्मिक अनुपस्थित थे। जिनमें से 39 कर्मियों का कोई कारण नही प्राप्त हुआ जिसके कारण उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी कार्मिक अधिकारी डॉ 0 महेंद्र कुमार ने दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के काल खंड में 10 सेशन में वैक्सीनेशन किया गया जिसमें 30 द्वितीय डोज एवं 425 बूस्टर डीज कुल 455 कार्मिकों का वैक्सीनेशन किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित कार्मिकों का परिचय पत्र भी निर्गत किया गया। साथ ही सभी कार्मिकों को सैनीटाइजर एवं मारक से अच्छादित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली पार्टी के पीठासीन अधिकारी को चुनाव सामग्री (थैला) का भी वितरण किया गया।
प्रत्येक मतदान कार्मिक को क्षेत्रीय यूनानी कार्यालय द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए आयु रक्षा किट" का भी वितरण किया गया। समस्त कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किये जाने हेतु विधानसभावार बुथ बनाये गये है, जिसमें विधानसभा बिल्हौर में 74. बिदूर में 79. कल्यानपुर में 330, गोविन्दनगर में 180 सीसामऊ में 116, आर्यनगर में 88 किदवई नगर में 247, कैण्ट में 124, महाराजपुर में 253 एवं घाटमपुर में 91 कुल 1582 मतदान कार्मिकों द्वारा अपना मतदान भी किया गया।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 13.02.2022 को राजकीय पॉलीटेक्निक कानपुर नगर में 25 कक्षों में तीन पालियों में कुल 3600 कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रशिक्षण में उपस्थित कार्मिकों का परिचय पत्र भी बनाया जायेगा। प्रत्येक मतदान कार्मिक को क्षेत्रीय यूनानी कार्यालय द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए आयु रक्षा किट" का भी वितरण किया जायेगा तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली पार्टी के पीठासीन अधिकारी को चुनाव सामग्री (थैला) का भी वितरण किया जायेगा।
› mrcasinova › mrcasinova Mr Casino 토토 사이트 코드 is a social casino game, 바카라 총판 offering real-money prizes. Play 카지노 사이트 onlinecasino79 now 벳 인포 and get a £10 no choegocasino.com twitter deposit bonus and £20 free chip.
addComments
एक टिप्पणी भेजें