बिल्हौर तहसील अंतर्गत उप जिलाधिकारी बिल्हौर साईं तेजा महोदय द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा।
कानपुर, रविवार 22 मार्च 2020 । कैमरे की दृष्टि से जनता कर्फ्यू की सफलता के दृश्य और उस पर प्रशासनिक अधिकारियों का मुस्तैदी के साथ वहीं पर जनता का भी व्यापक रूप से सहयोग देखा जा रहा है।
मोदी जी के आवाहन पर जनता के व्यापक समर्थन से जनता कर्फ्यू सफलता की ओर अग्रसर है
और ऐसे ही कदमों से कोरोना वायरस पर जीत प्राप्त की जा सकती है कोरोना के द्वितीय से तृतीय चरण में आने को रोका जा सकता है और यह माध्यम यह साधन एकमात्र यही साधन है जिसके द्वारा कोरोना वायरस का संक्रमण जनता के बीच देश में पूरी तरीके से रोकने में सहायक और सार्थक सिद्ध होगा।
भारत को करुणा रूपी महामारी से बचाने में जनता का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है इसी क्रम में घाटमपुर तहसील बिल्हौर तहसील कानपुर सदर अन्य कानपुर के क्षेत्रों में आज जनता कर्फ्यू के दृष्टिगत दृश्यों को देखकर पता चलता है किया आवाहन पूर्ण रूप से सफल रहा।
जहां तक सवाल है थाली और ताली बजाने का वह इसलिए आवश्यक है कि एक ही समय में जब सभी लोग अपने घर में अपने मोहल्ले में एक ध्वनि करेंगे इस ध्वनि से भी हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी और दूसरी तरफ इस ध्वनि नाद से आसपास का वातावरण शुद्ध होगा
और विभिन्न प्रकार के कीटाणुओं का नाश भी होगा हालांकि यह आवश्यक नहीं है कि इससे कोरोना वायरस मर जाएगा लेकिन फिर भी इससे वातावरण अवश्य शुद्ध होगा और हमारे अंदर आत्मबल में वृद्धि होगी और इस वायरस से लड़ने के लिए आत्मबल मजबूत होना चाहिए।
धघाटमपुर क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का पूर्ण असर देखने को मिल रहा है 1:00 का दृश्य
जनता कर्फ्यू के चलते शहर के विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई का अभियान चलाया गया ताकि स्वच्छ रहो स्वच्छ रहो। स्वस्थ और स्वच्छता ही कोरोना वायरस का बचाव है और कर्फ्यू के कारण पूरा शहर बंद है रोड बंद है दुकान बंद है लोगों का आना जाना नहीं है।
इस अवसर का उपयोग करते हुए प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर कार्य किया चकेरी एयरपोर्ट ,रामादेवी, रामादेवी फ्लाई ओवर के नीचे तथा यशोदा नगर बाईपास आदि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम की टीम द्वारा सफाई अभियान चलाया।
कोरोना वायरल इमरजेंसी ड्यूटी के अंतर्गत चलाया जा रहा सफाई अभियान।
विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम की टीम द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें