Customised Ads
फूल बाग मे सफाई अभियान

नगर निगम द्वारा वृहद सफाई अभियान कानपुर, गुरूवार 13 फरवरी 2020 । जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने विगत मंगलवार को फूल बाग मलिन बस्ती तथा फूल बाग पार्क का निरीक्षण किया था।पार्क के किनारे काफी गन्दगी मिली थी उन्होंने अभियान चलाकर सफाई कराने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये थे जिसके क्रम में नगर निगम द्वारा अभियान चला कर वृहद सफाई करायी।


टिप्पणियाँ